Jamia और AMU में हमले के बाद छात्रों की जिंदगी- डर और डिप्रेशन | Quint Hindi

2020-02-09 40

पुलिस लाठीचार्ज में जामिया के छात्र मिन्हाजुद्दीन ने गंवाई बाई आंख लेकिन अब दूसरी आंख में भी इंफेक्शन का खतरा है, डॉक्टरों ने बेड रेस्ट और रेगुलर चेकअप की सलाह दी है. मिन्हाजुद्दीन के परिवार ने मुआवजे में की नौकरी की मांग है.

AMU के PHD स्कॉलर मोहम्मद तारिक के दाए हाथ में आंसू गैस का गोला लगा था. AMU प्रशासन ने तारिक को यूनिवर्सिटी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने का प्रस्ताव दिया है